कानपुर
कानपुर के बैंकों में बड़ी मात्रा में पाए गए नकली नोट, आरबीआई ने चार बैंकों को लिया जांच के घेरे में
कानपुर के चार राष्ट्रीय बैंकों से आरबीआई कानपुर में जमा हुई रकम में बड़ी मात्रा में जाली नोट मिलने पर मुकदमा पंजीकृत करवाया है, जिस पर बात करते हुए आज अपर पुलिस आयुक्त अपराध एवम मुख्यालय कानपुर डॉक्टर विपिन कुमार मिश्र ने पत्रकारों को बताया कि आरबीआई के शाखा प्रबंधक ने चार राष्ट्रीयकृत बैंकों से जमा कराई गई रकम में जाली नोट मिलने पर जांच बैठा दी है । इनमे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की सर्वोदय नगर शाखा, बैंक ऑफ बड़ौदा फजलगंज, पंजाब नेशनल बैंक नवाबगंज, व सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया कराचीखाना कानपुर की शाखाएं है ।
अभी तक कुल जाली नोटों की संख्या या कुल रकम की जानकारी उजागर नही की गई है । अपर पुलिस आयुक्त के अनुसार जांच के उपरांत वह भी बताई जाएगी ।