कानपुर
कानपुर पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहती है इसके लिए सेंट्रल गवरमेंट का एक पोर्टल आईटी एस एस ओ एक में पुलिस कमिश्नरेट को अच्छी रेटिंग मिली है ये
पोर्टल वर्ष 2017 से प्रभावी है जिसमे इसमें दुष्कर्म और पास्टो एक्ट जैसें मामले में निस्तारण के संबंध में रेटिंग होती है जिसमें दो बातें मुख्य हैं पहली की कम्पलेन रेटिंग क्या है और डिस्पोजल की रेटिंग क्या है कानपुर में कम्पलेन 90 प्रतिशत है डिस्पोजल रेटिंग 99 प्रतिशत है कुछ केश इसलिए पेंडिंग हैं जोकि दुष्कर्म संबंधित है कोर्ट में विचाराधीन है और कई मुकदमो मे मिडीएशन है ।