कानपुर
कानपुर पुलिस ने अभियान चला कर वाहनों के किये चालान, आम से खास बने फ़र्ज़ी लोगों के काटे चालान
कानपुर ट्रैफिक पुलिस ने 11 जून से 25 जून तक चल रहे अपने अभियान के क्रम में आज रामादेवी चौराहे के आस पास बड़ी संख्या में वाहन चेक कर चालान काटे ।
एसीपी ट्रैफिक श्रष्टि सिंह ने बताया कि कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के नेतृत्व में 11 जून से 25 जून के बीच प्राइवेट वाहनों के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिनमे प्राइवेट वाहनों में हूटर, काली फ़िल्म, लाल अथवा नीली बत्ती, प्रेशर हॉर्न, और अवैध तरीके से लगाये गए पुलिस के लोगो या उत्तर प्रदेश सरकार के स्टीकरों की जांच की जा रही है । यदि कोई भी प्राइवेट वाहन जिसमे इस प्रकार की कोई आपत्तिजनक चीज़ मिलती है तो यातायात नियमों के तहत उसका चालान काटा जा रहा है, साथ ही में उसे अगली बार ऐसा ना करने की चेतावनी भी दी जा रही है ।