कानपुर
गुजैनी थाना क्षेत्र के मर्दनपुर नहर में चार बच्चे डूबे, दो को बचाया गया, दो की तलाश जारी
कानपुर के गुजैनी थानाक्षेत्र के एकता पार्क के पास मर्दनपुर नहर
में दोपहर को चार बच्चे खेल खेल में नहर में डूब गए । सभी बच्चे दबौली से घर से बिना बताए यहां नहर पर नहाने आ गए थे, सिंचाई विभाग की नहर में पानी भरा हुआ था और बहाव भी तेज था जिसकी चपेट में ये चारों बच्चे आ गए । सभी बच्चों की उम्र 9 से 12 साल के बीच बताई जा रही है ।
मौके पर पुलिस भी पहुंची हुई है
लेकिन बिना गोताखोरों के डूबे बच्चों के शवों की तलाश नही हो पा रही है ।
दोपहर 2 बजे की घटना में शाम साढ़े पांच बजे तक बच्चो को नही ढूंढा जा सका था बच्चों के माता पिता का रो रो कर बुरा हाल है । पुलिस के आगे पिता रो रो कर अपने बच्चे को बचाने की गुहार लगाता दिखा ।