जिलाधिकारी को सोपा ज्ञापन
कानपुर, रोटरी अंतरराष्ट्रीय मंडल 3110 में व्याप्त एनीमिताओं व संवैधान विरोधी कृतियों के विरोध में आज सिविल एंड कांस्टीट्यूशनल राइट फोरम उत्तर प्रदेश में जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को पत्र प्रेषित करते हुए हस्तक्षेप की मांग की l अपने ज्ञापन पत्र में फोरम ने संपन्न हुए आगरा में चुनाव में की गई धांधली व असंवैधानिक कार्यों को उजागर करते हुए राज्यपाल के हस्तक्षेप से सीबीआई या न्यायिक जांच की मांग करते हुए कहा कि जो चुनाव आगरा में हुए थे वह संविधान की व्यवस्था के विपरीत हुए थे जिसमें मतदान की गोपनीयता पूर्णता भांग की गई थी अतः न्याय हित में इसकी सीबीआई अथवा न्यायिक जांच कराया जाना परमावश्यक है हस्ताक्षर करता हूं में फोरम के सचिव उमाकांत गोस्वामी एडवोकेट शादाब अख्तर सुमित एसके दीक्षित आदि प्रमुख रूप से थे!