योग को लेकर दिखावा न कर उसे अपनी दिनचर्या में अपनाए: नंद गोपाल नंदी

‘ स्वयं और समाज के लिए योग’ की थीम पर मनाया गया दसवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

 

कानपुर। ‘ स्वयं और समाज के लिए योग’ की थीम पर शुक्रवार को दसवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ग्रीनपार्क में हुए योगोत्सव में शहर वासियों ने बढ़-चढ़कर योग का लाभ उठाया। जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए योगोत्सव में आर्ट ऑफ लिविंग के योगाचार्यो ने स्टेडियम में मौजूद हजारों लोगों को योग की 16 क्रियाओं का अभ्यास कराया।

योग की शुरुआत प्रदेश सरकार के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी, सांसद रमेश अवस्थी और महापौर प्रमिला पांडेय ने दीप जलाकर किया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि भारत का योग दुनिया भर में छाया हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व को योग दिवस के जरिए जन-जन को जोड़ा है। योग शरीर के लिए ही नहीं मन के लिए भी वरदान है। लोग योग को लेकर दिखावा न कर उसे अपनी दिनचर्या में अपनाए।

योग उत्सव की शुरुआत सुबह 6 बजे आर्ट आफ लिविंग योग गुरु विक्रांत ने ओम उच्चारण के साथ करायी। उन्होंने त्रिकोणासन, नटराज आसन, वृक्षासन, अर्ध चक्रासन सहित कई योग क्रियाओ से स्टेडियम में मौजूद हजारो लोगो को लाभ पहुँचाया। योग उत्सव में शामिल हुए लोगों को पौधे देकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी दिलाया गया।

इस अवसर पर प्रमुख सचिव नमामि गंगे अनुराग श्रीवास्तव, पुलिस आयुक्त अखिल कुमार, डीएम राकेश कुमार सिंह, एडीजी आलोक सिंह, एडीएम सिटी राजेश कुमार सीडीओ सुधीर कुमार, नगर आयुक्त शिवशरणप्पा, विधायक सुरेंद्र मैथानी, संजीव पाठक उपस्थित रहे।

सांसद बोले, स्टेडियम में होते रहेंगे अंतरराष्ट्रीय मैच

योग उत्सव आयोजन में सांसद रमेश अवस्थी ने कहा कि ग्रीन पार्क स्टेडियम को भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले टेस्ट मैच की मेजबानी मिली है। यहां पर अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन समय-समय पर होता रहे इसके लिए सार्थक प्रयास किया जाएगा।

उम्मीद से कम दिखा उत्साह

ग्रीनपार्क स्टेडियम में प्रशासन की ओर से आयोजित योग उत्सव में उम्मीद से कम संख्या में तैयारी पर सवाल खड़ा कर दिया। योग उत्सव के निर्धारित समय तक कम संख्या की लकीर जिम्मेदारों का चेहरे पर दिखी। मौजूद हजारों लोगों में अधिकतर सेल्फी व इधर-उधर घूमते हुए दिखाई पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *