*Big news update*

 

जाजमऊ केस्को संविदा कर्मचारी अमन उम्र लगभग 22 वर्ष की बिजली दुर्घटना में हुई मृत्यु

 

अस्पताल ले जाते समय केस्को संविदा कर्मचारी ने दम तोड़ा

 

केस्को महामंत्री दिनेश सिंह भोले ने की मुआवजा देने की मांग

 

*केस्को अधिकारियों ने महामंत्री दिनेश सिंह भोले को बताया केस्को देगा 7 लाख 50 हजार रूपये मुआवजा*

 

जाजमऊ डिवीजन केस्को के छबीलेपुरवा सबस्टेशन में बतौर संविदा लाईनमैन के पद पर तैनात अमन बिजली लाईन ठीक करने गए थे उसी खंभे में दूसरी हाई टेंशन लाइन जा रही थी अमन ने एक लाइन का शटडाउन लिया लेकिन दूसरी लाइन के संपर्क में आने से उन्हें करेंट का झटका लगा नीचे फर्श पर गिरने से वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें साथी कर्मचारियों ने अस्पताल ले जाने की कोशिश की लेकिन रास्ते में ही अमन ने दम तोड़ दिया

 

मामले में केस्को महामंत्री दिनेश सिंह भोले ने अधीक्षण अभियंता सर्किल तृतीय एवं अधिशासी अभियन्ता जाजमऊ जे0एसी0 यादव से अमन के परिजनों को मुआवजा देने के लिए फोन किया जिस पर अधीक्षण अभियंता सर्किल तृतीय एवं अधिशासी अभियन्ता जाजमऊ जे0सी0 यादव ने कहा कि केस्को की ओर से 7 लाख 50 हजार रूपये मुआवजा अमन के परिजनों को दिया जाएगा एवं मृतक कर्मचारी परिजनों की हर संभव मदद की जाऐगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *