Kanpur
थाना पनकी क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 20/06/2024 को दबौली निवासी आयुष मिश्र पुत्र संदीप मिश्र निवासी 54E/1 दबौली थाना गोविंद नगर उम्र करीब 14 वर्ष एवं कृष्णा उर्फ प्रियांशु पुत्र सत्य नारायण चतुर्वेदी निवासी 24E/6 दबौली गोविंद नगर उम्र 14 वर्ष लगभग निचली गंग नहर मरदनपुर एकता पार्क के निकट नहर में नहा रहे थे जिस दौरान उपरोक्त दोनों बच्चे डूब गए जिसकी सूचना पर पनकी पुलिस के द्वारा गोताखोरों एवं स्टीमर की सहायता से बचाव अभियान एवं सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था आज दिनांक 21/06/2024 समय करीब 11:15 बजे थाना साढ़ से सूचना प्राप्त हुई की कृष्णा उर्फ प्रियांशु का शव नहर से मिला है जिसको बाहर निकलवाया गया है जिसकी फोटो परिवारीजनों को दिखाकर तस्दीक कराई गई एवं दूसरे बच्चे आयुष मिश्र की तलाश की जा रही है ।