कानपुर ब्रेकिंग
नगर आयुक्त ने जोन-06 के अन्तर्गत स्थित बहुमंजिला इमारतों रतन ऑर्बिट, डिविनिटी होन्स, कान्हा श्याम रेजीडेन्सी और गुलमोहर रेजीडेन्सी की परिसम्पत्तियों के कर निर्धारण / करारोपण की जॉच की
रतन ऑर्बिट में 1220 के सापेक्ष 535 फ्लैट, डिविनिटी होम्स में 273 के सापेक्ष 116, कान्हा श्याम रेजीडेन्सी में 320 के सापेक्ष 181 एवं गुलमोहर रेजीडेन्सी में 172 के सापेक्ष 123 फ्लैट से ही कर की वसूली की जा रही
मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त ने क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक अवधेश वर्मा को कार्य में घोर लापरवाही बरतने एवं जानबूझकर परिसम्पत्तियों को करारोपण के दायरे में दर्ज न कराने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलम्बन हेतु प्रस्ताव शासन को भेजा
साथ ही कर अधीक्षक प्रीतम वर्मा के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये