आज दिनांक 21 जून 2024 को 10वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राज भवन में योग संबंधी ऑनलाइन शपथ में विश्व रिकॉर्ड के संबंध में एक अवॉर्ड सेरेमनी आयोजित की गई।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय राज्यपाल, उत्तर प्रदेश एवं कुलाधिपति, राज्य विश्वविद्यालय श्रीमती आनंदीबेन पटेल द्वारा की गई। इस कार्यक्रम में श्री राज्यपाल के अपर मुख्य सचिव डॉ सुधीर एम बोबडे ने सभी का स्वागत किया एवं ऑनलाइन शपथ संबंधी रिकार्ड के विषय में बताया ।
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने ऑनलाइन रिकॉर्ड के संबंध में की गई कार्यवाही के विषय में संक्षिप्त विवरण दिया।
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की एडजूडिकेटर सुश्री अयनी टूराबली ने योग संबंधी ऑनलाइन शपथ के रिकॉर्ड की घोषणा की।
रिकॉर्ड का टाइटल है –
‘Most pledges received for an exercise campaign in one week’
Pledge – I pledge to imbibe yoga as a lifestyle by practicing it regularly, both for myself and with my family.
माननीय कुलाधिपति महोदया,
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की एडजूडिकेटर आयनी टूराबली, विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति, कुल सचिव एवं अन्य अधिकारी गण ।
आप सभी का आज की अवॉर्ड सेरेमनी में स्वागत है।
जैसा कि आपको विदित है कि उत्तर प्रदेश के 34 राज्य विश्वविद्यालयों द्वारा ऑनलाइन शपथ का एक रिकॉर्ड बनाने हेतु 12 से 18 जून तक योग से संबंधित शपथ-‘मैं शपथ लेता/लेती हूँ कि मैं स्वयं तथा अपने परिवार के साथ नियमित रूप से योगाभ्यास कर योग को जीवन शैली के रूप में आत्मसात करूँगा/करूँगी’
इस रिकार्ड में कुल 7 दिनों में 25,93,276 शपथ का रिकॉर्ड
गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने विश्व रिकॉर्ड के रूप में दर्ज किया है।
सुश्री अयनी टूराबली ने माननीय राज्यपाल/ कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल को विश्व रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र सौंपा।
साथ ही बताया ये रिकॉर्ड सिंपली अमेजिंग है।
इसके इसके पश्चात माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने ऑनलाइन शपथ के रिकॉर्ड में एक लाख से अधिक शपथ का योगदान देने वाले 12 विश्वविद्यालय को प्रशस्ति पत्र भेंट किया।
छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर ने इस ऑनलाइन अवार्ड में सर्वाधिक 2, 88,134 ऑनलाइन शपथ का योगदान दिया और वह सबसे अधिक शपथ करने वाले विश्वविद्यालयों में प्रथम स्थान पर रहा।
माननीय राज्यपाल महोदया ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक, कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव, चीफ प्रॉक्टर डॉ प्रवीन कटियार, परीक्षा नियंत्रक श्री राकेश कुमार, डॉ सरस कपूर, डॉ मोहित आहूजा, डॉ श्याम मिश्रा, श्री अजय गौतम, श्री विजय एवं श्री राहुल को सामूहिक रूप से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने विश्वविद्यालय के सभी सभी विद्यार्थियों/ अधिकारियों/कर्मचारियों/ उनके परिजनों एवं पुरातन विद्यार्थियों को इस उपलब्धि के लिए हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम के अंत में श्री राज्यपाल
महोदया के विशेष कार्य अधिकारी डॉ पंकज एल जानी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
यह विश्व रिकॉर्ड अपने तरीके का अनूठा विश्व रिकॉर्ड है जिसमें की 7 दिनों के समय में सर्वाधिक 23,95,276 ऑनलाइन शपथ सबमिट की गई। यह भी सूचित करना है कि इन शपथ में पूरे विश्व में आम नागरिकों ने भी अपना योगदान दिया और लगभग 68000 शपथ आम नागरिकों द्वारा भी की गई।