आज विश्व भर में श्रद्धेय प्रधान मन्त्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में 21जून 2024 शुक्रवार को 10 वाॅ योग दिवस पर भाजपा शीर्ष नेतृत्व के आदेशानुसार मुख्य अतिथि माननीय विनोद शुक्ला जी के नेतृत्व में सुमित तिवारी अध्यक्ष भाजपा छावनी मंडल की मौजूदगी में सम्मानित देव तुल्य कार्यकर्ता बंधु एवं पदाधिकारी गण एवं नागरिक गण के द्वारा नानाराव घाट (मैस्कर घाट)मेंन रोड पार्क पर योग दिवस का आयोजन हुआ पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद शुक्ला जी ने कहा दैनिक जीवन में तनाव से मुक्त रहना है तो योग करना है बीमारी और दवाइयों से दूर रहना है तो योग को दिनचर्या में लाना पङेगा करो योग रहो निरोग,आज के कार्यक्रम में 7 वर्षीय कक्षा 7 की छात्रा प्रार्थी ने आश्चर्य चकित योगों का प्रदर्शन किया,सभी उपस्थित योग लाभार्थियों ने छात्रा का उत्साह वर्धन किया,पार्षद राजू अपना जी पूर्व मंडल अध्यक्ष रंजन सिंह परिहार जी गोपाल राजपूत जी मंडल उपाध्यक्ष पप्पू मिश्रा जी आशीष गुप्ता जी ऋषभ राजपूत जी विकास गुप्ता जी प्रदीप कनौजिया जी बबलू निषाद जी प्रवीण मंडल उपाध्यक्ष राकेश सिंह जी राकेश कनौजिया जी कृष्णकांत मिश्रा जी प्रवीन गङपुले,मनीष गुप्ता जी बाली मिश्रा जी सभी माननीय कार्यकर्ता के साथ तुषार सोनकर आईटी संयोजक आदि उपस्थित रहे अंत मे छावनी के संयोजक रज्जन परिहार ने पार्क में उपस्थित सभीलोगों का आभार व्यक्त किया
2024-06-21