*कानपुर में पत्नी की मृत्यु के गम में पिता ने बेटे को मौत के घाट उतारा, बेटे-बहु पर तंत्र मंत्र कराने का था शक ।*
कानपुर के हनुमंत विहार थानाक्षेत्र में पिता पुत्र के रिश्ते को कलंकित करने वाले वृद्ध पिता को आज हनुमंत विहार पुलिस ने अपने पुत्र की हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया । पूछताछ में पिता ने हत्या कबूल करते हुए बताया कि उन्हें अपने ही बड़े पुत्र और पुत्र वधु पर अपनी पत्नी के ऊपर जादू टोना कराने का शक था जिससे वह दोनो से नाराज था और इसी कारण से उसने मौका पा कर अपने बेटे के सर पर लकड़ी के फट्टे से ताबड़तोड़ 4-5 बार वार करके उसे सोते में ही मौत के घाट उतार दिया । वृद्ध पिता के अनुसार इस घृणित काम की जानकारी उनके दोनों छोटे बेटों को भी थी लेकिन संपत्ति के लालच में दोनों बेटों ने पिता का साथ दिया ।
इस घटना का खुलासा करते हुए आज डीसीपी साउथ रविन्द्र कुमार ने बताया कि इस पूरे मामले में मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर विवेचना की जा रही है और पर्याप्त साक्ष्य जुटा लिए गए है, खून से सनी बनियान और आला कत्ल के साथ अन्य सभी साक्ष्य जुटा कर मुकदमा दर्ज किया गया है ।