कानपुर

 

विधायक के घर खाट बिछाकर राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी का जोरदार प्रदर्शन।

 

भिक्षा नहीं रोजगार चाहिए – जिने का अधिकार चाहिए।

 

 

आरक्षण कोटा पुरा करने व समाजिक समानता कानून बनवा कर नौकरी, रोजगार, स्वास्थ, शिक्षा, सुरक्षा की सौ फीसदी गारन्टी कि मांग।

 

अमिताभ बाजपेई ने मांगों को अगले विधानसभा में उठाने का दिया आस्वाशन।

 

25 को सुरेन्द मैथानी के कार्यालय में खटिया बिछाकर होगा प्रदर्शन।

 

एंकर:–कानपुर दिव्यांगजनों का सरकारी नौकरियों में आरक्षण कोटा पुरा करवाने, सामाजिक समानता कानून बनाकर नौकरी, रोजगार, स्वास्थ, शिक्षा, सुरक्षा की सौ फसदी गारन्टी देने की मांग को लेकर राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी सत्ता पक्ष व विपक्ष के विधायकों व सांसदो के कार्यालयों में खाट बिछाकर प्रदर्शन की घोषणा के चलते आज विधायक अमिताभ बाजपेई के आवास पर जोरदार प्रदर्शन किया| राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी द्वारा उठाई गयी मांगों को विधायक अमिताभ बाजपेई ने अगले विधानसभा में उठाने का आस्वाशन दिया इस दौरान दिव्यांगजन हांथों में तख्ती लिये था जिसमें लिखा था भिक्षा नहीं रोजगार चाहिए -जिने का अधिकार चाहिए

हम अपना अधिकार मांगते,- नहीं किसी से भीख मांगते।

 

वीओ:–राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि आन्दोलन की शुरूआत विपक्ष व सत्ता पक्ष के विधायको व सांसदों को दिव्यांगजनो के प्रति उनकी जिम्मेदारी का अहसास कराने लिये किया जा रहा है उन्होंने कहा कि अभी इस आन्दोलन को कानपुर से शुरू किया गया है, उसके बाद इसे देश व्यापी आन्दोलन बनाया जायेगा अगली खटिया सत्ता पक्ष के विधायक सुरेन्द मैथानी के यहाँ 25 जून को बिछेगी।वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि दिव्यांगजन नौकरी, रोजगार, स्वास्थ, शिक्षा, सुरक्षा के लिये मारे मारे घुम रहे है कोई सुनने वाला नही है सरकारी विभागों में दिव्यांगजन के रिक्त पद हैं सरकार उन्हें भर नहीं रही है प्रदेश अध्यक्ष आनन्द तिवारी ने कहा कि दिव्यांगजन के आन्याय के खिलाफ राष्ट्रीय दिव्यांग पार्टी सड़क पर उतर चुकी है सरकार न चेती तो परिणाम जिला अध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा कि सरकार एक हजार रूपया पेंशन देकर हमें बरगलाना चाहती है सरकार नौकरियों में आरक्षण कोटा पुरा करे, सरकार को पेंशन हम देेंगे।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *