कानपुर
कानपुर कमिश्नरेट आम जनता को सीधे न्याय मिल सके इसके लिए कानपुर पुलिस आयुक्त ने तीसरे और चौथे शनिवार को शहर के प्रत्येक थानों में समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया गया है जिसमे थाने में राजपत्रित अधिकारी के साथ डीसीपी एसीपी मौजूद रह कर लोगो को समस्या का समाधान किया गया।वही डीसीपी श्रवण कुमार ने बताया की थाना समधन शिविर में कुल 12 शिकायत आई है जिसमे भाई भाई के संपत्ति के बटवारे के मामले में है।खेती बाड़ी की कुछ समस्या सामने आई है।रास्ते को लेकर शिकायत है।कुछ निर्माण को लेकर है।एक मामला 6 भाईयो के आपस में बतवारे को लेकर एक भाई दूसरे भाई को दबा रहा है।जिसके लिए एसडीएम और रेवेन्यू की टीम जा समस्या का समाधान किया जाएगा।भाई भाई का मामला है आपस में बैठ कर समाधान होगा।