कानपुर
कानपुर में भी दहाडेगा मेक इन इंडिया का शेर, घंटाघर चौराहे पर महापौर ने किया उद्घाटन
कानपुर के घंटाघर चौराहे के महत्व सबसे अलग ही है, कानपुर सेंट्रल से बाहर आते ही आपके सामने आता है घंटाघर चौराहा जिनके चारों तरफ से होकर कुल दस रास्ते गुजरते है यहां के महत्व को देखते हुए महापौर कानपुर नगर ने शहर का सबसे ऊंचा तिरंगा झंडा लहराया था, और आज 22 जून के दिन मेक इन इंडिया के शेर की प्रतिमा का अनावरण भी इसी जगह पर महापौर के कर कमलों से हुआ ।
नगर निगम के चैराहों के सौंदर्यीकरण के तहत कानपुर शहर के चौराहों का सुंदरी करण किया जा रहा है, जिसके तहत ही आज घंटाघर चौराहे पर मेक इन इंडिया प्रोडक्ट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शेर के म्यूरल की स्थापना की गई है ।
इन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महापौर कानपुर प्रमिला पांडेय ने म्यूरल पर से पर्दा हटा कर प्रतिमा का अनावरण किया और सन्देश दिया कि कानपुर के सभी प्रमुख चौराहों को जल्द से जल्द सुंदर और स्वच्छ बनाया जाएगा ।