जिलाधिकारी अपडेट 22 जून 2024 कानपुर नगर ।
उ०प्र० शासन के निर्देशों के क्रम में आज जनपद में आयोजित होने वाले थाना दिवसों का जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह द्वारा थाना कल्याणपुर, थाना चौबेपुर, थाना शिवराजपुर तथा थाना बिल्हौर का औचक निरीक्षण किया गया।
कल्याणपुर थाना समाधान दिवस निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि थाने को जाने वाले रास्ते के बीच रेलवे पटरी आती हैं जिसका निराकरण हेतु मेट्रो द्वारा फूट ब्रिज बनाए जानें का आगणन तैयार किया गया था जिसके संबंध में आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए ।
चौबेपुर थाना समाधान के दौरान चक रोड पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत प्राप्त हुई जिस पर तत्काल जिलाधिकारी द्वारा तत्काल मौके पर टीम भेज कर अवैध अतिक्रमण को खाली कराया गया। बिल्हौर थाना समाधान दिवस के दौरान वकीलो द्वारा शिकायत की गई कि तहसील बिल्हौर में कर्मचारियों की शिकायत की गई जिसके संबंध में जिलाधिकारी द्वारा उन्हें निर्देशित किया गया किसी भी कर्मचारियों की स्पेसिफिक शिकायत आधार के साथ की जाए।
निरीक्षण के दौरान थाना दिवसों में आने वाली शिकायतों को गुणवतापूर्ण निस्तारण कराने के निर्देश दिए गए है।
जन समस्याओ/शिकायतो के समयबद्ध एवं गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु तहसील समाधान दिवसो की भाति प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार के स्थान पर द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह 2:00 बजे तक सभी थानो में “थाना समाधान दिवस” का आयोजन किया जा रहा है और इन थानो पर सम्बन्धित क्षेत्र के राजस्व कर्मी एवं पुलिस कर्मी एवं नगरीय क्षेत्रो के थानो पर सम्बन्धित नगरीय निकाय (नगर निगम/नगर पालिका/नगर पंचायत) तथा विकास प्राधिकरण के सक्षम अधिकारी उपस्थित रहकर आने वाली शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।
थाना समाधान दिवसों में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु जिलाधिकारी द्वारा समस्त अपर जिलाधिकारियों तथा अपर जिला मजिस्ट्रेट/अपर नगर मजिस्ट्रेट एवं उप जिला मजिस्ट्रेट/ तहसीलदारको को अलग-अलग थाना नामित किया गया है।
थाना समाधान में उपस्थित समस्त संबंधित अधिकारियों को निम्न निर्देश दिए गए :-
• कानून का राज स्थापित करते हुए जीरो टालरेंस नीति के आधार अपराधियों, भू माफियो सरकारी भूमि पर कब्जा करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए।
• थाना समाधान दिवस में प्राप्त होनी वाली सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए।
• अवैध अतिक्रमण करने वालो, दूसरो की भूमि पर आदतन कब्जा करने वाले लोगो को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ भू माफिया, गैंगस्टर आदि धाराओं में कठोरतम कार्यवाही करना सुनिश्चित किया जाए ।
• आपसी विवाद के मामलों में दोनों पक्षों के लोगो को बुलाकर आपसी सहमति के आधार पर मामले का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए।
• थाना समाधान दिवस में समस्त संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे, थाना समाधान दिवस में अनुपस्थित होने वाले अधिकारियो के खिलाफ स्पष्टीकरण की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ।