एंकर – कानपुर के बिधनू में पिकअप और ट्राला की आमने सामने भीषण भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी, कि पिकअप चालक और क्लीनर केबिन में फंस गए। इस दौरान दोनो वाहनों में आग लग गई। आग की चपेट में आने से दोनो की जिंदा जलकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और पीएनसी ने वाहनों को किनारे करवाकर यातयात बहाल कराया है। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया है।
वी ओ – बिधनू थाना क्षेत्र के शम्भूहा पुल पर रविवार सुबह घाटमपुर की ओर से कानपुर जा रही पिकअप और कानपुर की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्राला की आमने सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी, कि घटना के दौरान पिकअप के केबिन में चालक और क्लीनर फंस गए। हादसे के बाद ट्राला चालक गाड़ी छोड़कर मौके से भाग निकला। जिसके बाद दोनो वाहनों में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की चपेट में आने से पिकअप चालक और क्लीनर की जिंदा जलकर मौत हो गई। यहां से निकल रहे राहगीरों ने घटना की सूचना फोनकर पुलिस को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची बिधनू पुलिस ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को पीएनसी की क्रेन की मदद से शम्भूहा पुल से हटाकर यातयात बहाल कराया है। बिधनू थाना प्रभारी प्रेमचंद्र ने बताया कि दोनो के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। शिनाख्त कराने का प्रयास जारी है।
2024-06-23