एंकर – कानपुर के सजेती में लगभग तीन घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चला। यहां पर फायर कर्मियो ने कुएं में कूदे बुजुर्ग को कुएं से बाहर निकालकर एंबुलेंस से घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां डाक्टर ने बुजुर्ग को प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया है। पुलिस को बुजुर्ग ने बताया की वह कई वर्षो से कैंसर बीमारी से पीड़ित है, जिससे तंग आकर वह कुएं में कूदा था। फिलहाल पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।

 

 

वी ओ – सजेती थाना क्षेत्र के असधना गांव के रहने वाले देवीचरण ने सजेती पुलिस को बताया कि वह बीते कई वर्षो से कैंसर की बीमारी से पीड़ित है, जिसका वह इलाज करा रहे है। देर रात उन्होंने बीमारी से परेशान होकर अपनी जान देने का निर्णय लिया। जिसपर वह बंगला गांव के किनारे स्थित कुएं में देर रात कूद गया। पर कुएं में पानी न होने के चलते बच गया। बुजुर्ग ने शोर मचाया तो ग्रामीणों ने घटना की सूचना फोनकर पुलिस को दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड कर्मियो ने कुएं में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया इस दौरान लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुजुर्ग को कुएं से बाहर निकला जा सका। जिसके बाद फायर कर्मियो ने बुजुर्ग को सीपीआर देने के साथ एंबुलेंस की मदद से घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने प्रथमिक उपचार करने के बाद बुजुर्ग को घर भेज दिया है। सजेती थाना के एसएसआई नंदू सिंह ने बताया की घटना की सूचना मिली थी, निकालकर अस्पताल पहुंचाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *