कानपुर
सरेराह लोगों से मोबाइल लूट करने वाले दो शातिर लुटेरों को कोहना थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बीते दिनों इनके द्वारा लूटा गया मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल किया जाने वाला ई रिक्शा बरामद किया है.
डीसीपी सेंट्रल आर एस गौतम ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि कोहना थाना क्षेत्र में बीती रात तीन लोगों ने एक व्यक्ति का मोबाइल छीनकर फरार हो गए थे. सीसीटीवी कैमरो की मदद से तीनों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया गया है.
डीसीपी सेंट्रल के मुताबिक जो व्यक्ति सुनसान जगह में अकेले मोबाइल फोन पर बात करते दिखाई देता था, उसको यह अपना शिकार बनाते है. इनके खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे दर्ज है.