परिधि सेवा संस्थान द्वारा बेज़ुबान प्राणियों की सेवा करने वाले ईश्वर सेवकों का सम्मान

 

कानपुर, आज परिधि सेवा संस्थान के तत्वाधान में अध्यक्ष बिंदु अग्रवाल के नेतृत्व में शकुंतला लॉन, नौबस्ता में बेज़ुबान प्राणियों की सेवा करने वाले समाज सेवियों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह जी द्वारा द्वीप प्रज्वलन करके की गई।उसके उपरांत काव्या चतुर्वेदी ने गणेश वंदना प्रस्तुत की।अध्यक्ष बिंदु अग्रवाल ने बताया कि बेज़ुबान पशुओं की सेवा वास्तविकता में ईश्वर की सेवा है । इस सेवा का ना कोई परितोषक होता है ना पुरस्कार । अपितु केवल ईश्वर सेवा में ये महामानव लिप्त रहते हैं । संस्था ने विशेष रूप से ध्यान रखा कि जिन सेवियों को प्रचार या मान्यता नहीं मिलती उनको ज़रूर से समानित किया जाये।आयोजन में मनोज भदौरिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।इस अवसर पर तरनजीत सिंह , विवेक तिवारी,दीपक राणा,आशुतोष त्रिपाठी, अमन शुक्ला, लीला धर,सोनल गुप्ता,विभाष टंडन मयंक त्रिपाठी,सरस्वती यादव,दीप्ति आहूजा,सोनाली पाल मुस्कान श्रीवास्तव विवेक पाल,लक्ष्मी बाजपेयी अनिल कुमार,विद्या भूषण,डॉ.अश्विन कुमार सिंह मनीष शर्मा,चेतन माथुर,डॉ.यू.सी. श्रीवास्तव सुखवीर सिंह मलिक , गोपाल तुलसियान प्रमोद कुमार गुप्ता ,मनोज कुमार शुक्ला संतोष सिंह चौहान कपिल कुमार केसरवानी,प्रणवीर सिंह नीरजा अवस्थी,सीता पासवान,तरुणा जयसवाल विनीत त्रिपाठी,अंश मिश्रा सुमित कुमार, एंकर प्रतीक त्रिवेदी एवं अन्य लोगों को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम का संचालन एंकर विनीत त्रिपाठी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *