शिक्षा को समर्पित होगा 50वां हुसैन दिवस समारोह
कानपुर, हुसैनी फेडरेशन की बैठक जाजमऊ स्थित मस्जिद अल्लाहो अकबर में आयोजित की गई। इस दौरान एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ उलमा भी उपस्थित रहे। बैठक में 50वें हुसैन दिवस समारोह को लेकर विचार विमर्श किया गया। बच्चों की शिक्षा पर भी जोर दिया गया। बैठक में कहा गया कि इस वर्ष हुसैन दिवस समारोह के 50 वर्ष पूरे हो रहें हैं। नवंबर में होने वाले समारोह का आयोजन दो दिवसीय होगा। इससे पहले एक दिन का ही समारोह होता रहा है। समारोह के पहला दिन शिक्षा को समर्पित रहेगा। दूसरे दिन हजरत इमाम हुसैन की याद में जलसा होगा। डा. जुल्फिकार अली रिजवी ने बताया कि बच्चो को तालीम से जोड़ने के लिए उलमा का सहयोग भी लिया जाएगा। शिक्षा के लिए ग्वालटोली, जूही, बाबूपुरवा, जाजमऊ, कर्नलगंज में मर्कज बनाए जाएंगे। यहां बच्चाों का मार्गदर्शन किया जाएगा। परीक्षाओं में प्रथम आने वाले बच्चों को इनाम भी दिया जाएगा। बैठक में हुसैनी फेडरेशन के चेयरमैन कबीर जैदी, मौलाना शाहिद इमाम बाकरी, मौलाना अलमदार हुसैन, मौलाना जोहरीकैन, मौलाना जिशान, मौलाना हामिद हुसैन,रईसुल हसन रिजवी, इसरार हुसैन जैदी, अली अख्तर रिजवी, मुशर्रफ हुसैन रिजवी, इब्ने हसन जैदी, शोएब जैदी, ताजदार हुसैन जैदी, सादात हुसैन, जामिन रिजवी, इफ्तिकार हुसैन ने शिरकत की।