दिनांक 23 जून 2024
समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर की मासिक बैठक
सपा महानगर में पीडीए अभियान चलाकर युवा टीम तैयार करेगी बढ़ती महंगाई बेरोजगारी तथा खाद्य पदार्थों में हो रही मिलावट के कारण बीमारियों में इजाफा
लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन को बूथों पर विजय दिलाने वाले पीडीए कार्यकर्ताओं का माला पहनाकर स्वागत
पीडीए टीम वृक्ष बचाएगी
हाजी फजल महमूद
कानपुर रविवार समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर की पदाधिकारियों कार्यसमिति की सदस्यों विधानसभा अध्यक्षो फ्रंटल संगठनों के अध्यक्षो की मासिक बैठक सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में दिन में 4:30 बजे सपा कार्यालय साथ नवीन मार्केट परेड में आरंभ हुई
जिसका संचालन महानगर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू ने किया
बैठक को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने कहा कि सपा पीडीए अभियान चलाकर महानगर में युवा टीम तैयार करेगी जो भावी रणनीत के अंतर्गत सन 2027 के मिशन को लेकर प्रत्येक परिवार के मुखिया को भागीदार बना कर एक नया संदेश दिया जाएगा
महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि समाजवादी पार्टी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को लोकसभा चुनाव में पीडीए कार्यकर्ताओं ने जो अपने अपने बूथों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज कराई है उसमें प्रथम चरण 50 पीडीए कार्यकर्ताओं को माला पहनाकर महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने सम्मान किया
महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि महानगर में खाने पीने की चीजों एवं मसालों में मिलावट व्यापक स्तर पर हो रही है जिसके कारण बीमारियों में इजाफा हो रहा है सपा इस पर गंभीर चिंता व्यक्त करती है और पूरा आकंलन तैयार कर रही है जिसे लखनऊ भेजकर भावी रणनीति तय करके सोती सरकार को जगाने का काम किया जाएगा
महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने आगे संबोधित करते हुए कहा कि पीडीए तथा प्रबुद्ध व्यपारी गण समाज सेवा में अग्रणी साथी ब्राह्मण सभा शिक्षक सभा एवं सपा की बैठक यह तय करती है कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी जिसको प्रत्यासी बनाकर भेजेंगे सपा वा उसका गठबंधन उसको विजय बनाएगी
सपा महानगर अध्यक्ष हाजीछ फजय महमूद ने अपने संबोधन में कहा कि छात्रों के साथ खिलवाड़ रोका जाए अन्यथा सपा इस पर आंदोलनात्मक कदम पार्टी के आदेश मिलते ही आरंभ करेगी
समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर का प्रवक्ता रजत मिश्रा को मनोनीत किया गया। ।
बैठक में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद प्रदेश सचिव के के शुक्ला महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू महानगर महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर,नंदलाल जयसवाल,परमवीर गंभीर,महेंद्र सिंह बड़े ठाकुर,हाजी अयूब आलम,सत्यनारायण गहरवार,रजत मिश्रा,इशरत इराकी,अर्पित त्रिवेदी,अरमान खान,आसिफ कादरी,वरुण जायसवाल,मुमताज मंसूरी,आकाश यादव,संजय निषाद,राजेंद्र जैसवाल,के के मिश्रा,अकील अहमद,रामू वर्मा,अतीक खान,शादाब खान,रेखा यादव,उमा कठेरिया,मालती देवी,अलिशान,नसीम अहमद आदि लोग मौजूद रहे। ।