कानपुर
देश में पड रही भीषण गर्मी से पारा 47 डिग्री पहुंच चुका है और आसमान से आग बरसते हुए दिखाई दे रही है दिन में सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है वही भीषण गर्मी अपना कहर बरपा रही है। रविवार दोपहर कानपुर के सिविल लाइन कचहरी फूल बाग और परेड चौराहे पर अचानक काले बादलों ने घेर कर जोरदार मूसलाधार बारिश कर दी।जिससे लोगों ने गर्मी से राहत की सांस तो ली लेकिन बहुत सी जगह पानी की एक बूंद तक आसमान से नहीं गिरी।लोग कहते हुए नजर आए की ईश्वर वही पानी बरसा रहा है जहां के लोगो ने वॉटर टैक्स जमा किया है फिलहाल मौसम विभाग की माने तो 22 जून से मानसून आएगा लेकिन छिटपुट बारिश की बूंद से लोगों की तपिश बढ़ती जा रही है लेकिन दोपहर में कानपुर के एक क्षेत्र में मूसलाधार बारिश ने कानपुर में मानसून की दस्तक दे दिए।