कानपुर पुलिस कमिश्नर की जनसुनवाई केंद्र में थाना ककवन क्षेत्र में स्थित ग्राम अंबेडकर नगर निवासी एक संपति ने क्षेत्रीय दबंगों की प्रताड़ना से पीड़ित होकर न्याय की गुहार लगाई है।पुलिस आयुक्त मुख्यालय जन सुनवाई स्टाफ आफिसर ने फरियाद सुनकर कार्यवाही का आश्वासन दिया है। पुलिस कमिश्नर मुख्यालय पर न्याय की गुहार लगाने आए दंपति प्रतिमा ने बताया कि 6 अप्रैल को जानवरों के लिए चारा काटते समय कभी क्षेत्र में रहने वाले राम जी व रंजीत शिवा सूरज अचानक मारपीट करने लगे प्रेरणाता प्रतिमा ने जब विरोध किया तो उसको धक्का देते हुए नीचे गिरा दिया और बुरी नियत से मारपीट करने पत्नी प्रतिमा के साथ पति श्याम जी ने आरोपियों का विरोध किया तो सभी लोगो ने पति श्याम को बुरी तरह से मारापीटा जिससे घायल पति की गर्दन में गंभीर चोटे सही है।वही आरोपी घायल प्रतिमा का मंगलसूत्र सोने के कान के बाली छीन कर अपने साथ ले गया और इज्जत तार तार करने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले।पीड़ीत महिला प्रतिमा ने बताया की जब आरोपियों की शिकायत थाना ककवन पुलिस को दी तो पुलिस ने आरोपियों से मिली भगत कर उल्टा पीड़ीत दंपति के ऊपर ही मारपीट गाली गलौज का मुकदमा पीड़ीत दंपति पर दर्ज कर दिया।पीड़ीत न्याय पाने के लिए दर दर की ठोकरें खा रहा है।जब की आरोपियों की पिटाई से पति श्याम सिंह के गर्दन की हड्डी टूट गई।उसका इलाज चल रहा है पुलिस ने मेडिकल तक सही से नही कराया। ककवन पुलिस द्वारा कार्यवाही ना करने पर विधायक पूर्व पुलिस कमिश्नर असीम अरुण से न्याय की गुहार लगाई जिस पर राज्यमंत्री असीम अरुण ने पीड़ीत को न्याय और आरोपियों पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो रही है।जब की कानपुर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने आम जनता की समस्याओं के थाने स्तर पर निस्तारण के लिए शहर कई थाने जिनमे अधिक समस्या होती है उन थानों में राजपत्रित अधिकारियों की तैनाती कर उच्च अधिकारियों के पास जाने से पहले समस्या का समाधान किया जा सके और पीड़ीत को त्वरित न्याय मिल सके।
2024-06-24