समाजवादी पार्टी के प्रतीनिधि मंडल ने परिजनों को सांत्वना दी
कानपुर, छत्तीसगढ़ के सुकमा में कानपुर के शहीद हुए लाल शैलेन्द्र के ग्राम नौगवा गौतम सरसौल पहुंच कर समाजवादी पार्टी के प्रतीनिधि मंडल ने परिजनों को सांत्वना दी। भाई नीरज से बात की ढांढस बंधाया हर तरह से परिवार के साथ में खड़े हैं। परिवार को मुआवजा, सरकारी नौकरी एवं स्मारक के लिए जिलाधिकारी एवं एसडीएम से वार्ता की।
साथ में जिलाध्यक्ष ग्रामीण मुनीन्द्र शुक्ला, आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई, विधायक कैंट मोहम्मद हसन रूमी, सर्वेश यादव, अशीष यादव ईशू , योगेंद्र कुशवाहा, रघुनाथ यादव, समर यादव, कुलदीप यादव, आकाश यादव आदि मौजूद रहे।