दिनांक 24 जून 2024

*गौंड वीरांगना दुर्गावती के बलिदान दिवस पर शिक्षा और युवा पर सेमिनार*

 

*छात्राएं त्याग और शिक्षा में अग्रणी भूमिका निभाकर देश की प्रगति में हाथ बटा कर विश्व को संदेश दे रही हैं*

*हाजी फजल महमूद*

 

कानपुर सोमवार गौंड वीरांगना दुर्गावती का 460 वा बलिदान दिवस समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार सपा कार्यालय हाल 7 नवीन मार्केट में सपा महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद की अध्यक्षता में शिक्षा और युवा पर सेमिनार के रूप में संपन्न हुआ

 

जिसका संचालन महानगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू ने किया

 

बलिदान दिवस पर गौंड़ वीरांगना दुर्गावती को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने संबोधित करते हुए कहा कि वीरांगना दुर्गावती का जन्म 5 अक्टूबर 1524 में हुआ था दुर्गावती की शिक्षा में लड़कियों को आगे बढ़ाने में योगदान किया तथा अन्नाय और जुर्म के खिलाफ संघर्ष करती रही उन्होंने महिला रेजीमेंट बनाया और युद्ध मैदान में संघर्ष के दौरान 24 जून 1564 को जबलपुर मंडला रोड पर स्वयं खंजर मारकर वीरगति को प्राप्त किया

 

महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि वीरांगना दुर्गावती ने मठ मंदिर कुए बावड़ी व धर्मशाला निर्माण कराए और महिला रेजीमेंट बनाने में महिलाओं को आगे आने में लोग विरोध करते थे लेकिन वीरांगना दुर्गावती ने विरोध के बावजूद महिलाओं को समाज में अग्रणी भूमिका निभाने में सदैव प्रेरित करती रही

 

महानगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद ने अपने संबोधन में आगे कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में युवा पीढ़ी को वीरांगना दुर्गावती के सिद्धांतों से अवगत कराकर सेवा संस्कार सद् भाव के आदर्शों पर चलकर आगे बढ़ना होगा आज प्रदेश की महिलाएं पुलिस मिलिट्री डॉक्टर इंजीनियर वा अधिवक्ता तथा समाज सेवा में सेवा भाव रखकर जो योगदान कर रही हैं उससे प्रदेश और देश को विश्व में एक प्रगति तथा संस्कारो से जुड़ा देखा जाता है

 

सपा वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह यादव मिंटू ने अपने संबोधन में कहा कि आज छात्राएं आत्महत्या कर रही हैं नैतिक साहस संस्कार से अपने जीवन में संघर्ष और त्याग से आगे बढ़ना होगा छात्राओं को आत्महत्या से दूर रहकर धैर्य मनोयोग से प्रेरित रहकर स्वयं अग्रणी रहे और भावी पीढ़ी को शिक्षित कर आगे बढ़ाएं

 

प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव के के शुक्ला,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र यादव मिंटू, महासचिव संजय सिंह बंटी सेंगर,नंदलाल जयसवाल,रजत मिश्रा,सत्यनारायण गहरवार,दिनेश विश्वकर्मा,साहेबे आलम सोनू,संजय निषाद,अमित चौरसिया,रामू वर्मा,हेमंत गुप्ता,बाबू वारसी,श्री नाथ तिवारी,जसवेंद्र प्रताप निषाद,ज्ञानेन्द्र यादव,मुकुल वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *