5 सालों से अवैध मंडी के नाम पर उत्पीड़न झेल रहे व्यापारियों को मिली राहत: अन्नू पंडित

 

 

 

कानपुर, आए दिन रोड एक्सीडेंट से जनता को मिली राहत कई बेकसूरों की गई जान रोड एक्सीडेंट प्रशासन में भाैती मौरंग गिट्टी व्यापार मण्डल के अध्यक्ष कानपुर नगर अन्नू पंडित ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यापारियों का दर्द को समझा 5 सालों से अवैध मौरंग मंडी के नाम के उत्पीड़न को झेल रहे व्यापारियों ने चैन की सांस ली कानपुर पुलिस कमिश्नरेट और जिला प्रशासन के साथ मिलकर पनकी में स्थित अवैध मौरंग मंडी पर हो रही घटनाएं पर रोक लगाने के लिए पनकी थाना क्षेत्र न्यू ट्रांसपोर्ट नगर में स्थित मौरंग मंडी के स्थान मे हुआ परिवर्तन अवैध मौरंग मंडी न्यू ट्रांसपोर्ट नगर से पनकी ट्रांसपोर्ट नगर फेस वन में 2 माह के लिए स्थानतरित कराई गई है क्योंकि मौरंग मंडी भौती में स्थानांतरण होना है जिसको लेकर कानपुर एडीएम ने स्थान को देख लिया लेकिन व्यापारियों ने पनकी एसीपी टीबी सिंह के साथ मिलकर मौरंग मंडी को दूसरे स्थान पर कराया शिफ्ट मौरंग मंडी के चलते सड़क किनारे मौरंग का काम होता था जिससे बिखराव के कारण अक्सर सड़क हादसे हो जाते थे बीते दो वर्षों में मौरंग मंडी में हुए 40 से ज्यादा सड़क हादसे,40 सड़क हादसों में एक दर्जन से ज्यादा मौत हो चुकी हैlसड़क हादसों पर लगाम लगाने की मंशा से कमिश्नरेट पुलिस प्रसासन और जिला प्रशासन ने उठाए सख्त कदम कि व्यापारियों ने साराहना की। आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद करते हैं कि अवैध मंडी की प्रताड़ना से बचाया पनकी ट्रांसपोर्ट फेस वन में स्थानतरित मौरंग मंडी में लाइट, पानी एवं शौचालय व्यवस्था करे बाहर से आए व्यापारी एवं वाहन चालक को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रशासनिक अधिकारियों मौरंग मंडी में बिजली पानी एवं शौचालय व्यवस्था करवाये जिससे व्यापार सुचारू रूप से चला रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *