कानपुर
कानपुर में नए सिरे से होगा मकानों का असेसमेंट, तीन दिवसीय बैठक में 50हज़ार मकानों के असेसमेंट निकला गलत, महापौर ने आफिस का कमरा छोड़ मैदान में उतरने का दिया निर्देश
कानपुर के मकानों के असेसमेंट टैक्स का निर्धारण आफिस के अंदर एसी कमरों में होता आ रहा है, अधिकारी वस्तुस्थिति देखने मौके पर नही जाते जिस कारण टैक्स वसूली का निर्धारण दोषपूर्ण हो गया है ।
तीन दिवसीय बैठक करके सभी 6 जोनों के अधिकारियों के महापौर ने पेंच कसे, महापौर ने बताया कि शहर की सभी जोनों के अधिकारी आफिस के एसी कमरे में बैठ कर कागज में चिड़िया बैठने का काम करते है, मौके पर मकान की क्या स्थिति है और उस पर कितना कर निर्धारण होना चाहिए ये देखने वो नही जाते जिसका फायदा नीचे स्तर के अधिकारी उठाते है और कुछ बिचौलिए इसी से अपनी जेबें भी भरते है । लेकिन अब इस पर अंकुश लगाने के लिए महापौर ने तीन दिवसीय बैठक कर अभी शहर में 50 हज़ार ऐसे मकान ढूंढ निकाला है जिनका कर निर्धारण सही तरीके से नही किया गया है लेकिन उनका मानना है अभी ये संख्या लाखों में हो सकती है ।
जिस कारण से उन्होंने अधिकारियों को आफिस से निकल कर मौके पर जाने का निर्देश दिया है ।