कानपुर नगर
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद अखिलेश यादव पर भाजपा नेताओं द्वारा गालियां देने तथा अपमानजनक टिप्पणी करने के विरोध में सपा शहर अध्यक्ष दल से साथ कानपुर पुलिस कमिश्नर से मुलाकात कर ज्ञापन सोपा। और मुकदमा दर्ज करने की मांग की। ज्ञापन देने आए समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के अध्यक्ष फजल महमूद ने बताया कि थाना गोविंद नगर के अंतर्गत पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी उसी समय वाहन चेकिंग के दौरान भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता शैलेंद्र त्रिपाठी वहां से निकले पुलिस ने उनका वाहन रोक लिया तथा चेकिंग करने के लिए कहा इस पर भाजपा नेता ने शैलेंद्र त्रिपाठी का पुलिस प्रशासन को अपशब्द भी कहे तथा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद अखिलेश यादव को गालियां देते हुए अपमानजनक टिप्पणी की। इस घटना से सपा नेता और कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। समाजवादी पार्टी घोर शब्दों में निंदा करती है घटना से समाजवादी पार्टी तथा पुलिस प्रशासन का भी अपमान हुआ है। ऐसे सांप्रदायिक भाजपा नेता के खिलाफ सपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे। आंदोलन से शहर में बड़ा संघर्ष भी हो सकता है। ज्ञापन देते हुए शहर अध्यक्ष फजल महमूद ने मांग की है कि भाजपा नेता शैलेंद्र त्रिपाठी व उनके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है अगर उनके द्वारा भाजपा नेता के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई तो सपा सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को बाद होगी।