कानपुर
साढ़े 6 साल में 41हज़ार करोड़ का अनुदान देकर मछुआ समाज को किया लाभान्वित, महिला पट्टेदारों को 75 हज़ार का अतिरिक्त लाभ दे कर मछुआ समाज की महिलाओं को मजबूती प्रदान की।
कानपुर के सर्किट हाउस पहुंचे मत्स्य विभाग मंत्री डॉक्टर संजय निषाद ने पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि किस प्रकार से पिछली सरकारों ने 67 सालों में 3 हज़ार करोड़ का लाभ मछुआ समाज को दिया वहीं उनकी सरकार ने पिछले साढ़े 6 सालों में ही 41 हज़ार करोड़ के अनुदान से मछुआ समाज उत्थान के काम किया है, साथ ही उनके विभाग द्वारा महिला पट्टेदारों को 75 हज़ार के अतिरिक्त लाभ देकर स्वावलंबी बनाने का काम किया है । अवैध मत्स्य आखेट पर उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ सख्त कदम उठाएंगे ।
वहीं लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन के निम्न प्रदर्शन पर उन्होंने बताया कि भितरघात जैसा अभी तक कोई मामला सामने नही आया है लेकिन यदि आगे ऐसा कोई मामला सामने आता है तो संगठन इस पर कठोर कार्यवाही करेगा, एनडीए प्रधानमंत्री मोदी को तीसरी बार देश की बागडोर दिलाने में कामयाब हुए है ।
वहीं अयोध्या के राम मंदिर के अंदर टपकते पानी के वीडियो को सिरे से नकारते हुए उन्होंने कहा कि यह मंदिर प्रबंधन का कार्य है इस पर वही बात करेंगे ।