लोकेशन-कानपुर नगर

संवाददता-आनंद शर्मा

【जनसेतु टीवी】

 

 

उत्तर प्रदेश सरकार नारी सशक्ति कारण के नाम पर लाख दावे कर रही हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है।कानपुर पुलिस कमिश्नर की जन सुनवाई केंद्र में फरीद लेकर आई महिला रोली शुक्ला ने बताया की थाना सेन पश्चिम पारा स्वर्ण जयंती विहार की रहने वाली और उसके घर के सामने भारतीय जनता पार्टी की नेता वा नमामि गंगे की पदाधिकारी भी हैं और घर के सामने ही रहती हैं उनका बेटा रजत शुक्ला आए दिन उनकी बेटी जो हाई स्कूल की छात्रा है उसे स्कूल आते जाते छेड़खानी करते हैं और जब बेटी ने घर आकर आप बीती बताई तो घायल रोली शुक्ला आरोपी रजत शुक्ला के परिजनों से शिकायत की तो रजत शुक्ला की मन मंजू शुक्ला परिवार सहित उनकी पिटाई कर दी जब इस संबंध में थाना से पश्चिम पर में शिकायत हुई थी पुलिस ने आरोपी का पक्ष लेते हुए उनकी रिपोर्ट नहीं दर्जी की और उल्टा ही पुलिस के सामने उनकी पिटाई करती मंजू शुक्ला ने इस वक्त पूरे परिवार की साथ उनकी पिटाई की पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा वीडियो रिकॉर्ड हो गया है उसके बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है जिससे मंजू शुक्ला का बेटा रजत शुक्ला उनकी बेटी हाई स्कूल की छात्रा है उसे रोजाना छेड़खानी करते हैं अगर बेटी छत पर जाती है तो तब भी अपशब्द भाषा का प्रयोग कर परेशान करते हैं सेन पश्चिम पारा पुलिस द्वारा अनसुनी न किए जाने पर आज रोली शुक्ला कानपुर पुलिस कमिश्नर की जनसुनवाई केंद्र में न्याय की अपील लगाई है और न्याय की मांग की पीड़ित रोली शुक्ला का यह भी कहना था कि उन्होंने इस संबंध में पुलिस के आला अधिकारियों सहित मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की है लेकिन उनको न्याय नहीं मिली और लगातार आरोपी मंजू शुक्ला के बेटे रजत शुक्ला उनकी बेटी के साथ छेड़खानी लगातार कर रहा है जब की उत्तर प्रदेश सरकार लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला सशक्तिकरण का दवा भी आरोपी भारतीय जनता पार्टी से जुडा होने के कारण पुलिस कोई एक्शन नहीं ले रहा है जिससे उनकी बेटी स्कूल आने जाने में डर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *