बिग न्यूज अपडेट

 

*कानपुर शहर में है प्रधानमंत्री मोदी की आत्मनिर्भर भारत घोटाले का मास्टरमाइंड मुकुल चौबे*

 

*पुलिस फोर्स आने से पहले ही अपने साथी के साथ भाग निकला मुकुल चौबे*

 

मोदी की आत्मनिर्भर भारत घोटाले का मास्टर माइंड व थाना कर्नलगंज अपराध संख्या 143 /22 थाना काकादेव अपराध संख्या 231/2023 व अपराध संख्या 232/2023 में फरार चल रहा अपराधी मुकुल चौबे पर कर्मचारी भविष्य निधि की आत्मनिर्भर भारत में करोड़ों रुपये के घोटाले का आरोप है

 

शहर के ही मेसर्स बालाजी इंजीनियरिंग वर्क प्रोपराइटर सुनील शुक्ला उर्फ जीतू शुक्ला सहित शहर के प्रतिष्ठित पत्रकार की पत्नी सहित कई सफेदपोश लोगों के आत्मनिर्भर भारत घोटाले के 625 करोड़ रुपये गबन का राज खोल सकता है मुकुल चौबे

 

ईपीएफ कमिश्नर लखनऊ मारूति नंदन त्रिपाठी की रिपोर्ट में भी है सुनील शुक्ला सहित कई सफेदपोशों की कंपनियों के नाम

 

कल विकासनगर के पास मुकुल चौबे और उसका एक अज्ञात साथी पीली शर्ट पहने बिना नंबर प्लेट वाली काली स्कूटी पर दिखा वहाँ से गुजर रहे केस्को महामंत्री दिनेश सिंह भोले ने मुकुल चौबे को पहचान लिया लेकिन मुकुल चौबे की नजर भी केस्को महामंत्री पर पड़ गई चूँकि पूर्व में केस्को महामंत्री दिनेश सिंह भोले ने ही मुकुल चौबे को पकड़कर क्राइम ब्रांच को सौपा था इसलिए वो केस्को महामंत्री दिनेश सिंह भोले को अच्छी तरह से पहचान गया केस्को महामंत्री दिनेश सिंह भोले ने थाना काकादेव को सूचना दी तो मौके पर दो सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सहित पहुंचे लेकिन तब तक मुकुल चौबे अंधेरे का फायदा उठाकर एचबीटीआई के बगल से ख्योरा की गलियों में गुम हो गया

 

मामले में पुलिस इसकी फोटो लेकर ढूँढ रही है 👇

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *