कानपुर
कानपुर पुलिस ने क्विक रिस्पॉन्स टाइमिंग को कम के लिए डायल 112 के बेड़े में कई नई गाड़ियां और बढ़ाई
कानपुर पुलिस कमिश्नर ने बताया कि कानपुर कमिश्नरी पुलिस रिस्पांस टाइम के मामले में प्रदेश में पांचवें नंबर पर है जिसे आने वाले वक्त में और भी बेहतर बनाने के लिए बेहतर पोलिसिंग और क्विक रेस्पॉन्स टाइमिंग को कम करना होगा । इसी प्रयास हेतु
पुलिस मुख्यालय की ओर से कानपुर कमिश्नरी पुलिस को 3 इनोवा गाड़ियां 3 स्कॉर्पियो व पांच पल्सर बाइक डायल 112 के बेड़े में जोड़ी जा रही हैं।
आज से ये वाहन डायल यूपी 112 के बेड़े में शामिल हो गए है । पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने सभी वाहनों को हरी झंडी दिखाकर थानों के लिए रवाना किया। उनके साथ एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरीश चंदर, विपिन मिश्रा व डॉयल 112 के एडीसीपी मौजूद रहे। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि कानपुर कमिश्नरी पुलिस रिस्पांस टाइम के मामले में प्रदेश में पांचवें नंबर पर है। आने वाले वक्त में इसे और भी बेहतर बनाने के हर सम्भव लरयास किये जा रहे है । अब कानपुर नगर यूपी डायल 112 में कुल 178 गाड़ियां होगयी हैं।