*कानपुर के सांड थानाक्षेत्र में अराजकतत्वों ने किया गरीब के आवास पर अवैध कब्जा, पुलिस नही कर रही सुनवाई ।*
कानपुर के सांड थानाक्षेत्र में अराजकतत्वों का बोलबाला है, गरीब आदमी की कोई सुनवाई नही होती, ऐसी ही शिकायत लव कर आज जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचे बर्रा निवासी
मिलिन्द भाष्कर उन्होंने बताया कि ग्राम परसौली तुलीसयापुरवा थाना सेन पश्चिम पारा कानपुर नगर में उन्होंने पाई पाई जोड़ कर
445 वर्गगज जमीन खरीदी थी जिसके कागजात उनके पास सुरक्षित है, परंतु अब वहां पर कुछ अराजकतत्वों ने उस जमीन पर कब्जा कर लिया है । उनके विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की धमकी और जान से मारने की धमकी मिलती है, पुलिस से शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही नही हुई तो आज वह जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और यहां अपनी फरियाद दर्ज करवाई ।
अराजकतत्वों और कब्जेदारों के नाम उन्होंने अंकित गौतम, प्रशांत गौतम, संतोष गौतम, सुनीता गौतम एवं सरकारी टीचर सुधीर कुमार बताये है । साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी भूमि पर कब्जा करते हुए उसमें अवैध रूप से एक सीमेन्ट ईटा बनाने की फैक्ट्री व एक अवैध बिना मानक की श्री नीर नाम से पानी पाउच पैकिंग फैक्ट्री को लगा दिया है। प्रार्थी के कई बार शिकायत करने के बाद भी पुलिस द्वारा कब्जा नहीं दिलाया गया है।