जिलाधिकारी अपडेट 28 जून 2024 कानपुर नगर
जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सैनिक बंधु की बैठक संपन्न हुई | बैठक में जिलाधिकारी द्वारा समस्त उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितो की प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण समय से निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए। पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितो की प्राप्त शिकायतों की समीक्षा अपर जिलाधिकारी भू अध्यापति द्वारा स्पताहिक की जाए । उन्होंने तहसीलदार को निर्देशित करते हुए कहां की बिना उप जिलाधिकारी की अनुमति के बगैर किसी भी लेखपाल द्वारा कोई पैमाइश नही की जाएगी। बैठक में आज 7 प्रकरणों की सुनवाई की गई । जिसको आई0जी0आर0एस0 पर्टल में दर्ज कराते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के निर्देश सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए गए।
1 – पूर्व सैनिक हवलदार श्री विजय पाल सैनी, तहसील सदर कानपुर नगर द्वारा पैतृक भूमि का बटवारा कराये जाने के सम्बन्ध में अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ की कोर्ट में वाद विचाराधीन है जिसके संबंध में अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ, नायब तहसीलदार तथा लेखपाल के साथ मौके पर जाकर आपसी सहमति के आधार परगुणवत्तापूर्ण समाधान करने सुनिश्चित करें |
2 – पूर्व सैनिक श्री एम०म्०ओ० जे०एन० त्रिपाती निवासी 324 बी नौबस्ता कानपुर नगर द्वारा शस्त्र रिन्यूवल एवं शस्त्र (नागालैंड) लाइसेंस का डॉक्यूमेन्टेंशन एवं चालान शुल्क के सम्बन्ध में सुनवाई करते हुए असलाह लिपिक को निर्देशित किया गया कि यदि संबंधित व्यक्ति का भारत सरकार द्वारा जारी यू ० इन 0 आई० डी ० नंबर है वो व्यक्ति जिले में निवास करता है तो उसका शस्त्र रिन्यूवल कराया जा सकता है, यदि यू०इन0आई०डी० नंबर है तो संबंधित का शस्त्र रिन्यूवल कराना सुनिश्चित किया जाए |
3 – पूर्व सैनिक रमेश कुमार शर्मा निवासी प्लाट नं० 63 रामपुरम् श्याम नगर कानपुर द्वारा केडीए से व्यवसायिक दुकान सं० 102 सुजातगंज में केडीए की योजना में आबंटित हुई थी जिसे केडीए द्वारा किसी अन्य व्यक्ति को आबंटित कर दिया गया है जबकि केडीए द्वारा उनको उक्त दुकान की रजिस्ट्री भी कराई गई जिसके संबंध में जिलाधिकारी ने केडीए सचिव को मूल पत्रों के साथ कल उपस्थित होकर उक्त मामले से अवगत कराते हुए निस्तारण कराना सुनिश्चित करें ।
4 – पूर्व सैनिक हवलदार श्री चन्द्रशेखर निवासी ग्राम छतमरा तीलसहरी महराजपुर द्वारा शिकायत की गई कि गांव के दबंग उनके प्लाट में जबरन कब्जा किये हुए है जिसके संबंध में जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी नर्वल को निर्देशित किया गया कि मौके पर जाकर प्रभावी कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें।
5 – पूर्व आ० नायब सूबेदार श्री प्रदीप कुमार सिंह मकान सं० 20 राम नगर भाग-2 हंत्त मंदिर सतबरी रोड़ कानपुर नगर द्वारा शिकायत कि गई की सरकारी बटवारा है फिर भी 124 का मुकदमा तथा बेदखली का मुकदमा दर्ज है कोई कार्यवाही नहीं हुई जिस पर जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी नर्वल को निर्देशित किया कि पुलिस के साथ मौके पर पहुंच कर समाधान कराना सुनिश्चित करें
6 – पूर्व एम०ओ०डब्लू श्री राकेश सिंह मकान सं0 41 ए (१) भवानीनगर दहेली सुजानपुर कानपुर नगर द्वारा शिकायत की गई कि जबरन भूमि पर कब्जा किया जा रहा है जिसकी शिकायत करने पर एस०सी० ए०एस०टी० एक्ट का दुरूपयोग कर पूर्व सैनिकों एवं संभ्रान्त व्यक्तियों को प्रताड़ित किया जा रहा है जिसके संबंध में जिलाधिकारी द्वारा तहसीलदार सदर को निर्देशित किया गया कि पुलिस के साथ स्वयं पहुंच का उक्त प्रकरण का निस्तारण कराना सुनिश्चित करें ।
7 – आनरेरी कैप्टन श्री अवधेश त्रिपाठी ग्रा० सहजौरा तह० बिल्हौर थाना चौबेपुर में जमीन पैमाइस होने के बावजूद कब्जा न मिलने एवं खतौनी में नाम अंकित न कराये जाने के सम्बन्ध मेंशिकायत की गई जिसके संबंध में जिलाधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी, बिल्हौर को निर्देशित किया गया कि स्वयं मौके पर पहुंच कर उक्त शिकायत का समाधान कराना सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी भू अध्यापति श्रीमती रिंकी जयसवाल , उपाध्यक्ष जिला सैनिक कल्याण बंधु श्री योगेंद्र सिंह कटियार (सेवानिवृत्ति),पूर्व कर्नल श्री एस0पी0 सिंह आदि उपस्थित रहे।