जय हिंद सर कृपया सादर

अवगत कराना है कि दिनांक 28/ 6/24 को थाना बिठूर पर एक नाबालिक बच्चे के अपहरण की सूचना मिली। उसका नाम आर्यन शर्मा पुत्र केशव शर्मा ,उम्र- 17 वर्ष है, वह अपनी नानी मुन्नी देवी जो की गंगपुर, थाना बिठूर क्षेत्र के अंतर्गत की रहने वाली हैं ,के यहां रहकर साक्षी स्कूल बैकुंठपुर में डी फार्मा के फर्स्ट ईयर में अध्ययनरत है

 

आर्यन के माता पिता वार्ता की गई,तो उन्होंने घटना की पुष्टि की और बताया कि उनको अपहरणकर्ता द्वारा फोन कर आर्यन की हत्या कर गंगा बैराज में फेंक देने की धमकी दी गई है। इस घटना के अनावरण और अपहृत के सकुशल बरामदगी हेतु कई टीम लगा दी गई।

जिस नंबर से फोन आया था और अपहृत के नंबर का लोकेशन हेतु सर्विलांस की मदद ली गई और साथ ही साथ अपहरणकर्ता का ध्यान बटाने हेतु माता पिता को साथ मे लेकर अपहरणकर्ताओं से वार्ता जाने लगी।

सर्विलांस और ह्यूमन इंटेलिजेंस की मदद से यह ज्ञात हुआ कि उक्त नंबर जो अपहरणकर्ता के द्वारा प्रयोग किया जा रहा है वह ब्रज नारायण निषाद नामक व्यक्ति का है।थोड़ा और जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि वह व्यक्ति ईश्वरी गंज तिराहा का निवासी है

पुलिस द्वारा तत्काल ही मौके पर पहुंच कर उसकी खोजबीन की जाने लगी।तो जानकारी के क्रम मे यह ज्ञात हुआ कि कुछ लोग शाम में एक लड़के को उठाकर चिरान गांव के जंगल की ओर ले गए हैं जिसमे एक महिला भी रही है।

पुलिस द्वारा कई टीम के सहयोग से वहाँ तलाश की कारवाई शुरू की गई ,इसी क्रम में चिरान गांव के बाहर एक खेत मे जिसमे एक कमरा बना है वही कुर्सी पर अपहृत आर्यन जो कि घायल अवस्था मे था,को बृज नारायण निषाद और तेज नारायण निषाद के कब्जे से बरामद कर लिया गया। मौके से एक महिला और तीन युवक कार से फरार हो गए।पूछताछ से यह ज्ञात हुआ कि वह महिला निधि वर्मा है,जो वृजनारायन की पत्नी है और भागने वाले प्रवीण, विक्की और निश्चल है।

अपहरणकर्ताओं से घटना के मोटिव की जानकारी की गई तो पूछताछ से यह तथ्य सामने आया कि अपहृत आर्यन और वृजनारायण की नाबालिग लड़की की एक दूसरे से जान पहचान है और शाम में वह एक साथ पैदल टहल रहे थे।दोनों को साथ मे घूमते हुए तेजनारायण ,विक्की , निश्चल और प्रवीण के द्वारा देख लिया गया था।तभी ये वृजनारायन और उसकी पत्नी निधि से बात कर योजना बनाकर उसको चिरांग के सुनसान क्षेत्र में हत्या के उद्देश्य से ले जाया गया, और उसके साथ अमानवीय ढंग से मारपीट की गई।एवं अपहृत के परिवार को भी उसके बच्चे की हत्या कर गंगा बैराज में फेंक देने की धमकी दी गई।

 

वृजनारायन निषाद, तेजनारायण निषाद की मौके से गिरफ्तारी की जा चुकी है।अन्य के गिरफ्तारी हेतु दबिश जी रही है।अपहृत के पिता द्वारा दी गई तहरीर पर अभियोग पंजीकृत किया गया है एवं आर्यन को मेडिकल हेतु अस्पताल भेजा जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *