उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी व्यापार मंडल ने सांसद देवेंद्र सिंह भोले से की मुलाकात
उत्तर प्रदेश कल्याणकारी व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष संदीप पांडेय के नेतृत्व में अकबरपुर लोकसभा के सांसद देवेंद्र सिंह भोले से मिला प्रतिनिधि मंडल में व्यापार मंडल के पदाधिकारी के साथ-साथ पूर्व पार्षद नानकारी निर्मल मिश्रा सहित आईआईटी गेट के सामने के सैकड़ो परिवार की महिलाएं बच्चे एवं व्यापारी मौजूद थे
विदित हो कि विगत कई दिनों से हाईवे विभाग एवं पीडब्ल्यूडी के द्वारा आईआईटी गेट की दोनों पत्तियों पर नोटिस चस्पा की गई थी की 29 तारीख तक आप लोग अपना अपना सामान हटा लें नहीं तो बुलडोजर लगाकर जमीन खाली कर ली जाएगी और आईआईटी गेट से एसआई गेट तक सभी पक्के निर्माणों को गिरा दिया जाएगा इससे दहशत में आए निवासियों एवं व्यापारियों के साथ विगत दो दिनों से व्यापार मंडल के पदाधिकारी संदीप पांडेय के नेतृत्व में आईटी गेट काली मंदिर पर बैठक कर रहे थे एवं लोगों की बात सुन रहे थे यह निर्णय लिया गया कि हम सब व्यापारी एवं क्षेत्रीय नागरिक अकबरपुर लोकसभा के सांसद देवेंद्र सिंह भोले के समक्ष अपनी पीड़ा को रखेंगे और उनके आवास पर सभी लोगों की मांग पर एक अनुरोध पत्र व्यापार मंडल के लेटर पैड पर बनाया गया
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल वरुण ने भी बातों को सुना एवं समझा तथा सहयोग देने का वादा कियाआईआईटी गेट और कल्याणपुर के व्यापारियों ने वहां पर देवेंद्र सिंह भोले जिंदाबाद के नारे लगाए और संदीप पांडेय के नेतृत्व में उनको बहुत-बहुत धन्यवाद दिया इस अवसर पर नारामऊं के भाजपा मंडल अध्यक्ष चंचल सिंह भदोरिया* का विशेष योगदान रहा
प्रतिनिधि मंडल में ओम सिंह भदोरिया विमल सिंह पूर्व पार्षद नानकारी निर्मल मिश्रा कृष्ण नारायण कटियार मोनू पांडेय टीटू भाटिया महेंद्र गुप्ता सचिन दुबे अरुण मिश्रा पुत्तन ठाकुर संजय गुप्ता हुमायु खान मंजू बाल्मिकी बउआ साबू आदित्य फरजाना मंजू देवी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे !