कानपुर
घाटमपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर देर रात एक बार फिर से फर्राटा भर रहे वाहनों का कहर देखने को मिल।जहां घाटमपुर के पतारा में तेज रफ्तार ट्राला सामने से आ रहे डंपर को साइड से टक्कर मारते हुए सामने से आ रहे दूसरे डंपर से टकरा गया,जिस दौरान दोनो वाहनों में आमने सामने भीषण भिडंत हो गई। हादसे में ट्राला और डंपर दोनो के चालक केबिन में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गए। वही राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीएनसी की टीम की मदद से दोनो चालकों केबिन से सुरक्षित बाहर निकालकर पतारा सीएचसी पहुंचाया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में चालक को कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने पीएनसी की क्रेन बुलवाकर दोनो वाहनों को किनारे करवाने के दौरान यातयात बहाल कराया है। इस दौरान यहां पर लगभग तीन घंटे यातयात प्रभावित रहा।
वी ओ – जानकारी के मुताबिक घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा कस्बा में देर रात कानपुर की ओर से आ रहा तेज रफ्तार ट्राला चालक ने पतारा कस्बा के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे डंपर में कट मारते हुए दूसरे डंपर में टकरा गया,जिस दौरान दोनो वाहनों में आमने सामने भिडंत हो गई। हादसे में दोनो वाहनों के चालक महेंद्र व मनीष केबिन में फंसकर आधा घंटे तड़पते रहे। वही मामले की जानकारी होते ही राहगीरों ने इस फटना की सूचना पुलिस को दी।जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने पीएनसी की क्रेन की मदद से दोनो वाहनों के चालक को केबिन से बाहर निकालकर पतारा सीएचसी पहुंचाया ।जहां डॉक्टर ने प्रथमिक उपचार कर मनीष को गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उसका उपचार जारी हैं। वही दूसरे चालक को प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया हैं। इस दौरान कानपुर सागर हाइवे पर लगभग तीन घंटे यातयात प्रभावित रहा। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि वाहनों को किनारे करवाकर यातयात बहाल कराया गया है।