अखिलेश यादव पीडीए जननायक का जन्मदिन सपा नगर ग्रामीण पिछड़ा प्रकोष्ठ द्वारा पाल टावर में मनाया गया।

 

कानपुर, पाल टावर में अखिलेश यादव का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, इस कार्यक्रम का आयोजन सपा नगर ग्रामीण (पिछड़ा प्रकोष्ठ) के द्वारा किया गया उक्त अवसर पर अकबरपुर लोकसभा के पूर्व सांसद राजाराम पाल जी ने भारी भीड़ में अखिलेश यादव को जन्मदिन की बधाई दी और उन्होने कहा कि पीडीए के जननायक ने जिस तरह से अपनी मेहनत व सूझबूझ के साथ इन्डिया गठबन्धन के द्वारा 43 सीटपाने पर पार्टी को बधाई दी तथा उन्होने कहा कि इन्डिया गठबंधन व पीडीए रणनीति के साथ 2027 में हम सभी मेहनत करके सपा की सरकार बनाकर दलितो पिछड़ो, अल्पसंख्यको, किसानो, मजदूरो के हको को पूरा करने मे काम करेगी इसलिए 2027 मे किसान-नौजवाना व जवान के हितो की लड़ाई लड़ी जा सकेगी।उक्त कार्यक्रम के अवसर पर अखिल भारतीय पाल महासभा (युवा) के प्रदेश अध्यक्ष सियाराम पाल ने कहा कि पीडीए नायक अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की बधाई प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि श्यामलाल पाल को प्रदेश अध्यक्ष बनाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष को धन्यवाद

उक्त अवसर पर वीरसेन यादव, सियाराम पाल, शिवसिंह पाल (जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ), ज्ञान सिंह पाल (सदस्य जिला पंचायत जगनपुर), अर्पित यादव (पार्षद), शिवकरन सिंह, के. के. कुशवाहा, रंजन पासी, तेजबहादुर पाल (एड.) चन्दन पाण्डेय, ललित पाल, गोकुल निषाद, देशराज निषाद, दिनेश शर्मा,उमाकान्त पाल, उमाशंकर त्यागी, गुड्डू अहमद, शाकिर अली, मंजीत एवं तमाम साथी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *