जिलाधिकारी अपडेट 01 जुलाई 2024 कानपुर नगर ।
मा0 मुख्यमंत्री जी, उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप
*”पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ जन अभियान-2024″* के अन्तर्गत 01 जुलाई से 07 जुलाई तक चलने वाले वन महोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुये आज जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह द्वारा जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय परिसर में 02 मौलश्री एवं 02 कटलह के पौधों का रोपण किया गया।
आज जनपद कानपुर नगर में 01 जुलाई से 07 जुलाई तक चलने वाले वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत समस्त रेंजों में, तहसील मुख्यालयों,विद्यालयों में वृक्षारोपण महा अभियान जन जागरूकता कार्यक्रम पेंटिंग, नुक्कड़ नाटक, जनजागरूकता रैली, जागरूकता संगोष्ठी, इत्यादि कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस वर्ष 2024 में पूरे प्रदेश में 35 करोड़ पौध रोपण के अन्तर्गत जनपद- कानपुर नगर में वन विभाग द्वारा 1430900 एवं जनपद के अन्य विभागो द्वारा 2856800 पौधों का रोपण किया जाना प्रस्तावित है।
जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील करते हुये कहा कि पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें वृक्ष के महत्व को समझें ,इस वृक्षारोपण महाअभियान में एक पौधा माँ के नाम अथवा पूर्वजों के नाम पर अवश्य लगानें तथा इनका संरक्षण करें,
पौध रोपण करते हुये मेरी लाइफ पोर्टल पर भी अपलोड़ करते हुये इस महाअभियान का हिस्सा बनें।