कानपुर

 

चोरो ने बंद घर को बनाया निशाना 15 लाख के गहने समेत 5 लाख की हुई चोरी

 

कानपुर, राजेश यादव की पत्नी दिपाली यादव की किदवई नगर में मर्बल की दुकान है बेटा अर्थव 6 वर्ष है जिसका बर्थडे मानने के लिए सोमवार सुबह 11 बजे पैतृक गांव रसूलाबाद के इटैलि गाँव गए हुए थे मंगलवार को पड़ोसी ने सूचना दी आपके घर के मेन गेट के ताले टूटे हुए है यह सूचना सुन कर तुरंत राजेश अपनी फैमली के घर आए और घर के अंदर के हालात देख कर दंग रह गए मेन गेट का ताला टूटा हुआ और ऊपर कमरे में रखी अलमारी के ताले टूटे हुए है उसमें रखे 15 लाख कीमत की ज्वेलरी और 5 लाख कैश रखे हुए थे जो चोरी हुए है और बेटी की गुल्लक तोड़ कर और भगवान के चढ़ाए हुए सभी पैसे ले गए चोर वही सूचना पर पहुँची पुलिस ने मामले की जाँच पड़ताल की वही आस पास के कैमरे भी चेक कराए जा रहे है घर की तरफ जाने वाले रास्ते पर कैमरे लगे हुए हैं पुलिस अगर इस पूरे मामले को गंभीरता से जांच पड़ताल करते हुए कार्रवाई करें तो जल्द ही पूरे मामले का खुलासा हो सकता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *