पूर्व लोकसभा निर्दलीय प्रत्याशी आलोक मिश्रा को किया गया सम्मानित
कानपुर, पूर्व लोकसभा निर्दलीय प्रत्याशी आलोक मिश्रा को लोक जन समाज पार्टी भारत के तृतीय स्थापना दिवस पर सहकारिता भवन सभागार हजरतगंज लखनऊ में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश कुमार चतुर्वेदी द्वारा उत्तर प्रदेश के 80 लोकसभाओं के निर्दलीय प्रत्याशियों का सम्मान किया जिसमें कानपुर से पूर्व निर्दलीय लोकसभा प्रत्याशी कानपुर निवासी आलोक मिश्रा को सम्मानित किया गया आलोक मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी के सभी सदस्यों को सफल कार्यक्रम के आयोजन की बहुत बहुत शुभकामनाएं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व में लोकसभा चुनाव 2024 में कानपुर से निर्दलीय आलोक मिश्रा ने अपना पर्चा दाखिल किया था जहां सत्ता के बड़े-बड़े धुरिंदर अपने-अपने प्रत्याशियों के लिए जनता के बीच घूम-घूम कर वोट मांग रहे थे वहीं दूसरी तरफ निर्दलीय आलोक मिश्रा लोकसभा पूर्व प्रत्याशी गली गली मोहल्ले में अकेले जनसंपर्क कर रहे थे उनकी मेहनत लगन को देखते हुए लोकजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यालय लखनऊ में बुलाकर सम्मानित किया है!