पुलिसिया कार्यशैली से पीड़ित युवक की प्रेसवार्ता

 

 

कानपुर शहर में कमिश्नरी लगने के बाद से थाने और चौकियों में नया खेल देखने को मिल रहा है । जहां पर पीड़ित की तहरीर मिलने के बाद मुकदमा तो दर्ज कर लिया जाता पर मुकदमा पीड़ित के साथ घटित घटना के अनुसार न दर्ज कर स्थानीय पुलिस अपने मन मुताबिक तरीके से छोटी-मोटी धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले को रफा दफा कर देती है । इसके एक नही अनेकों उदाहरण समय-समय पर देखने को मिलते रहते हैं ।

ऐसा ही एक मामले से पीड़ित युवक ने चमनगंज पुलिस की कार्यशैली से नाखुश होकर पहले पुलिस आयुक्त के दर पर गुहार लगाई तत्पश्चात पूरी दास्तां आईरा प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता के दौरान बयान की है ।

प्रेस वार्ता में चमनगंज निवासी मोहम्मद वकार ने बताया की वह अपने घर के पास इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में बैठा था तभी क्षेत्र के दबंग सैफ नाम का युवक आया और अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित के साथ गाली गलौज करने लगा जिसका विरोध पीड़ित ने किया तो सैफ ने अपने हाथ में लिए दारू की बोतल से पीड़ित के ऊपर हमला कर दिया जिससे पीड़ित को गंभीर चोटे भी आई है ।

प्रेस वार्ता के दौरान पीड़ित ने बताया कि चमनगंज पुलिस द्वारा आरोपियों के ऊपर 323,504,506 का मुकदमा पंजीकृत किया गया है जबकि उसकी चोट और आरोपियों के द्वारा किए गए हमले में उसके शरीर पर लगभग 35 टांके लगे हैं जिस के अनुसार धारा 308 और 307 का मुकदमा पंजीकरण किया जाना चाहिए था । चमनगंज पुलिस की कार्यशैली से नाखुश युवक ने घटना की लिखित शिकायत पुलिस आयुक्त अखिल कुमार से करने के बाद पूरे मामले का खुलासा करने के लिए पीड़ित के द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना दर्द बयां किया गया है। अब देखना यह है कि आला अधिकारियों पर पीड़ित के द्वारा लगाई गई गुहार का क्या असर होता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *