कानपुर
कानपुर के बिल्हौर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक युवक की हुयी हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है इस पूरे मामला का खुलासा करते हुए डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि दिनांक 30 जून रात्रि को रामजी तिवारी अपने घर में बरामदे में सो रहा था जिसकी ईट से कुचलकर हत्या कर दी गयी थी वहीं जब पुलिस को जानकारी मिली को घटना स्थल पर जाकर जांच की गयी और पांच टीमें लगायी गयी जिसमें पुलिस ने 72 घंटों में शातिर हत्यारोपी संस्कार तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया डीसीपी ने यह भी बताया कि हत्यारोपी संस्कार तिवारी मार्च 2024 से रामजी तिवारी की हत्या करना चाहता था इस पूरी घटना में पैसे के उधार मांगने और आचरण के संबंध में गलत बोलने के चक्कर में हत्या करने की वजह सामने आयी है पुलिस ने आला क़त्ल यानि वो ईंट भी बरामद कर ली है जिससे संस्कार तिवारी ने रामजी तिवारी की हत्या की थी डीसीपी ने बताया कि घटना में आरोपी की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपए इनाम दिया जायेगा ।