*थाना बिठूर क्षेत्रान्तर्गत हुए एक्सीडेन्ट प्रकरण में अपडेट-*
आज दिनाक़ 04/07/2024 को समय करीब 13.40 बजे श्री राधा कृष्ण पाठक पुत्र हुब्ब लाल उम्र 75 वर्ष निवासी 102/10 लिधौरा थाना कर्नलगंज कानपुर नगर जो अपने स्कूटर से मंधना जा रहे थे, सड़क दुर्घटना में घायल हो गये मौके पर जाकर जानकारी की गई तो वहां पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया गया कि *स्कूटर सवार वृद्ध व्यक्ति के बराबर से कोई वाहन तेजी से निकला जिससे घबराकर उक्त व्यक्ति स्कूटर सहित सड़क किनारे गिर गया* स्कूटर को देखने से प्रतीत हो रहा है कि इसमें किसी वाहन द्वारा टक्कर नहीं लगी है । घायल के सिर व हाथ में चोट होने के कारण उनके पुत्र बालकृष्ण पाठक उम्र 46 वर्ष द्वारा महक हॉस्पिटल होरा कछार रोड मंधना थाना बिठूर में भर्ती कर दिया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था बनी हुई है।