*कानपुर पनकी में प्लास्टिक रीसायकल फेक्ट्री में लगी आग, कुल 6 फायर टेंडरों ने आग पर पाया काबू*
कानपुर के नौरैया खेड़ा पनकी साइट नम्बर 1 स्थित प्लास्टिक रिसाइकिल फैक्टरी में सुबह तड़के अचानक आग लगने की सूचना पर फायर विभाग की गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंची फजलगंज फायर स्टेशन समेत 3 जगहों से पहुंची कुल 6 फायर टेंडर गाड़ियों ने आग पर काबू पाया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह तड़के फायर विभाग के कंट्रोल रूम को पनकी साइट नम्बर 1 स्थित एक प्लास्टिक रिसाइकिल फैक्ट्री में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई जिसके फलस्वरूप प्रभारी फायर विभाग दीपक शर्मा के नेतृत्व में फज़ल गंज फायर सर्विस की फायर टेंडर 7655, 0570, व 0564 को मौके पर तत्काल भेजा गया । परंतु आग का विकराल रूप देख कर अन्य स्टेशनों से 3 अन्य गाड़िया भी बुलाई गई । कुल 6 गाड़ियों ने 2 से 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग और काबू पाया । फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नही है । आग लगने के कारणों और नुकसान के आकलन की जांच की जा रही है ।