कानपुर
कानपुर महानगर के थाना कलेक्टर गंज स्थित पीपल वाली कोठी सराफा बाजार में एक सर्राफा कारोबारी से अहमदाबाद के टप्पेबाजो सर्राफा कारोबारी को 26 लाखों रुपए का चूना लगा दिया है और मौके से फरार हो गये। फिलहाल पीड़ित सर्राफा कारोबारी कुछ बोलने से मना करते हुए कल पुलिस से लिखित शिकायत करने की बात कही है।
जानकारी के मुताबिक कानपुर के नयागंज स्थित सर्राफा बाजार पीपल वाली कोठी में तीसरे खंड पर महेश चंद्र एंड सनस के नाम से दुकान है और सोना चांदी बेचने का कारोबार किया जाता है। जानकारी के मुताबिक सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज अरोड़ा ने बताया की उनकी मार्केट में महेश चंद एंड संस के नाम से सर्राफा कारोबारी है जिनके पास एक गुजरात अहमदाबाद का व्यापारी बात कर वॉट्सएप काल पर बात हुई और 26 लाख रुपए के आभूषण खरीदने की बात कही और कहा की हमारा आदमी सीसामऊ में है वहा भेज दो जब व्यापारी का कर्मचारी माल लेकर गया तो पैसा ट्रांसफर होने में दिक्कत आने लगी।जिस पर आभूषण लेने वाले ने कहा की कैश रुपए लेते जाओ और जब अकाउंट में ट्रांसफर हो जायेंगे तो आ कर पैसे ले जाऊंगा जिस पर कर्मचारी मान गया।और 26 लाख के आभूषण दे कर रुपए गाड़िया फौरी तौर पर चेक करके जब कर्मचारी ने पैसे जमा किए तथा गिनती शुरू की तो गड्डियों के ऊपर और नीचे नोट तो असली थे और बाकी बीच में नकली नोट थे।व्यापारी के पैरो तले जमीन खिसक गई। आनन फानन में अन्य व्यापारियों को जानकारी दे कर सर्राफा एशोसिएसन में आपबीती सुनाई ।सर्राफा एशोसिएसन अध्यक्ष पंकज अरोड़ा को आप बीती सुनाई।पंकज अरोड़ा ने बताया कलेक्टर गंज एसीपी को घटना जानकारी दी तो उन्होंने कहा है सीसामऊ घटना छेत्र है इस लिए पीड़ीत व्यापारी सीसामऊ थाने जाकर मामला दर्ज कराएगा।वही पीड़ीत व्यापारी कैमरे पर कुछ बताने को तैयार नहीं है।वही सर्राफा एसोशिएसन की अध्यक्ष पंकज अरोड़ा भी हैरान है और उनका कहना के ये टप्पेबाजी का तरीका बिलकुल अलग है।