कानपुर
कानपुर कचहरी में हड़ताल आज भी जारी, आरोपी अधिवक्ता की जमानत की सुनवाई हुई पूरी
कानपुर कचहरी में विगत 5 दिनों से जारी अधिवकताओं की हड़ताल आज भी जारी है, हालांकि आज जिला जज की कोर्ट में बिठूर से गिरफ्तार अधिवक्ता की जमानत पर आज सुनवाई भी पूरी हो चुकी है, जबकि अभी फैसला नही सुनाया गया है ।
पूर्व लायर्स अध्यक्ष रविन्द्र शर्मा ने बताया कि अधिवकताओं की हड़ताल का फैसला जनरल हाउस की बैठक में लिया गया था, जिसको आज भी जारी रखा गया है । बिठूर से गिरफ्तार अधिवक्ता के जमानत के मामले में आज सुनवाई पूरी कर ली गयी है, परंतु अभी तक फैसला नही आया है सम्भव है दोपहर के बाद फैसला आ सकता है । रविन्द्र शर्मा के अनुसार यदि अधिवक्ता को जमानत मिल जाती है तो हड़ताल खत्म हो सकती है, कानपुर पुलिस कमिश्नरेट की कार्यशैली पर और अधिवकताओं को टारगेट करके मुकदमे लिखने को लेकर गंभीर आरोप लगाए है ।