हरे भरे पौधे लगाकर लोगों को जीवन दान दे एक कदम बढ़ाए
कानपुर, एक पौधा लगाकर एक जीवन दान दे एक कदम आगे बढ़ाएं पेड़ पौधे हमारे लिए ऑक्सीजन देने का काम करते हैं जिस तरह पिछले कुछ दिनों में तापमान बढ़ रहा था लोग धूप की वजह से तिल मिला रहे थे तापमान आसमान छू रहा है इस भीषण गर्मी से बचाव के लिए आने वाले समय में जनता को राहत मिलेगी जगह-जगह वृक्षारोपण राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्म दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने “पी डी ए वृक्षारोपण सप्ताह” के अंतर्गत समाजवादी पार्टी महिला सभा पूर्व राष्ट्रीय सचिव उजमा इकबाल सोलंकी के नेतृत्व में संगीत टॉकीज चौराहे पर पीडीए वृक्षारोपण का आयोजन किया। कार्यक्रम संयोजक समाजवादी पार्टी युवा सिख मोर्चा के कमलजीत सिंह मानू ने किया।
क्षेत्रीय जनता ने पीडीए वृक्षारोपण में भारी भीड़ के साथ भागीदारी की। कार्यक्रम दौरान सपा महिला सभा पूव प्रदेश सचिव उजमा इकबाल सोलंकी, कमलजीत सिंह मानू,सिंपल सिंह,कुलवंत सिंह कालरा,रिंकू सिंह,सोम मोरिया,अश्विनी सेठ वैभव मिश्रा विभु, इत्यादि लोग उपस्थित रहे।