रोहन और राघव के जन्मोत्सव पर भंडारे का आयोजन किया
कानपुर, श्री नील कंठेश्वर महादेव मंदिर बरगद चौराहा केशव पूरम आवास विकास नॉ – 1 के परिसर में ,कानपुर मेरिनर्स क्लब की चेयरपर्सन यामिनी उमराव द्वारा अपने बच्चों रोहन और राघव के जन्मोत्सव पर भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर रागिनी सचान,पुष्प लता वर्मा, शालिनी सिंह व समस्त परिवार के सदस्य मौजूद रहे। इस मौके पर मंदिर के संरक्षक टी.एन.शुक्ला श्रीनारायण त्रिपाठी,जगदीश नारायण दुबे, रविन्द्र नारायण दुबे, दिनेश चंद्र कटियार आदि मौजूद रहे। प्रमेंद्र सिसोदिया के द्वारा इस कार्यक्रम को सुचारू रूप से संपन्न कराया गया।